Breaking News

The News Break

अज्ञात वाहन ने किसान को पीछे से मारा टक्कर हुई मौत।

मऊ के घोसी कोतवाली क्षेत्र के होलीपुर के समीप फोरलेन पर अज्ञात वाहन ने किसान को पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिये ले जाते समय रास्ते मे उसकी मौत हो गई। पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज जाँच में जुट गई।

कोतवाली क्षेत्र के मदापुर समसपुर निवासी किसान एक्कम उम्र 69 वर्ष सुबह अपने खेत मे सिंचाई करने के लिये घर से पैदल जा रहे थे। उसी दौरान होलीपुर के समीप फोरलेन पर अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे वह लहुलुहान होकर गिर गए। स्थानीय लोगो ने गम्भीर रूप से घायल किसान एक्कम को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी भेजवाया। जहां चिकित्सकों ने स्थिति गम्भीर देखते हुए घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन जब गम्भीर रूप से घायल को इलाज के लिये ले जा रहे थे तभी रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दिया। पुलिस मामले में अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में कर रही है। टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन घटनास्थल से फरार हो गया।

Recent News

Scroll to Top