मऊ के घोसी स्थित मझवारा नहर मार्ग से घर लौट रहे बाइक सवार को तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी तेज थी की बाइक सड़क के किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि बाईक पर पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिये जिला अस्पताल भेजा।कोपागंज थाना अंतर्गत मझवारा क्षेत्र के गोडसरा निवासी राम अशीष यादव (29) पुत्र कल्पनाथ यादव गांव के ही अपने मित्र अवधेश यादव पुत्र सूर्यभान यादव के साथ मझवारा बाजार गया था। बाइक सवार दोनों युवक कार्य समाप्त कर वापस अपने घर गोडसरा लौट रहे थे।
उसी दौरान घोसी मझवारा मार्ग पर छोटी नहर के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। राहगीरों ने डायल 112 व कोतवाली पुलिस को फोन कर मामले की सूचना दी।
सूचना पर मझवारा चौकी प्रभारी अनिकेत सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। जहां घायल को अस्पताल भेजने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया। उधर युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।