घोसी तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद का चुनाव आज सम्पन्न हुआ, जिसमें अनिल मिश्रा ने 11 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। मतदान सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला, जिसमें कुल 52 वकीलों ने मतदान किया।उसके बाद मतगणना शुरू हुई।
यह चुनाव बीते 31 दिसम्बर को हुआ था। जब अध्यक्ष पद के लिए अनिल मिश्रा और इरफानुल्लाह दोनों को 28-28 वोट मिले थे। जिसमें अध्यक्ष पद के लिये बराबर होने पर पुनः मतदान कराया गया। आज के मतदान के बाद हुए मतगणना में अनिल मिश्रा को 31 वोट मिले, जबकि इरफानुल्लाह को 20 वोट प्राप्त हुए।जिसमें अध्यक्ष पद के लिये अनिल मिश्रा ने जीत दर्ज किया।
चुनाव अधिकारी लालजीत और सहायक निर्वाचन अधिकारी नदीम अख्तर की देखरेख में पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान व मतगणना संपन्न हुई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल मिश्रा ने जीत के बाद वकीलों के अधिकारों और एसोसिएशन के विकास के लिए काम करने का वादा किया।मतदान को लेकर सुबह से ही तहसील पर गहमा गहमी बनी रही।