Breaking News

The News Break

घोसी में बिजली विभाग का मेगा कैम्पः एमडी ने किया औचक निरीक्षण, उपभोक्ताओं की समस्याएं सुलझाने के निर्देश

मऊ के घोसी नगर में बिजली विभाग द्वारा एक मुश्त समाधान योजना को लेकर जगह-जगह मेगा कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में नगर के कस्बा स्थित शिव मंदिर के पास एक मेगा कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें बिजली विभाग की टीम ने उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुना और बकाया बिजली बिलों को जमा कराया।

एमडी ने किया मेगा कैम्प का औचक निरीक्षण

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी शम्भू कुमार ने मेगा कैम्प का औचक निरीक्षण किया और कैम्प की कार्यप्रणाली का सत्यापन किया। इस दौरान उन्होंने मेगा कैम्प में आए उपभोक्ताओं से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। एमडी ने कहा कि यह कैम्प घरेलू, कमर्शियल और किसान सभी प्रकार के उपभोक्ताओं के लिए लाभकारी है। उन्होंने यह भी बताया कि मीटर रीडिंग, बिल संबंधित समस्याओं और मीटर संबंधित समस्याओं के निस्तारण के लिए उपभोक्ता 1912 पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

एमडी शम्भू कुमार ने मेगा कैम्प के दौरान उपखंड अधिकारी मंगला प्रसाद को जनसमस्याओं के प्रति रुचि न दिखाने पर फटकार लगाई। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को उपभोक्ताओं की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहने और उन्हें नियमानुसार शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। एमडी के अचानक निरीक्षण से बिजली विभाग में हड़कंप मच गया। उनके पहुँचने की सूचना मिलते ही कैम्प में उपभोक्ताओं की भीड़ लग गई।

इस दौरान मुख्य अभियंता आजमगढ़ क्षेत्र नरेश कुमार, अधीक्षण अभियंता आर के पाण्डे, अधिशासी अभियंता श्री प्रकाश, उपखंड अधिकारी मंगला प्रसाद श्रीवास्तव, अवर अभियंता अजय त्रिवेदी, एसडीसी घोसी विजय शंकर, तेज बहादुर यादव, लल्लू शर्मा, रविन्द्र, बृजेश यादव, प्रवीन सहित अन्य बिजली कर्मचारी मौजूद रहे।

Recent News

Scroll to Top