घोसी कोतवाली क्षेत्र के कन्धेली गांव में 15 दिसंबर की रात खेत में रखवाली कर रहे किसान रामसरीख राजभर (55) की निर्मम हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी 16 वर्षीय नाबालिग किशोर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने लाखीपुर के बस स्टॉप शेड से पकड़ा। पूछताछ के बाद उसे न्यायालय भेज दिया गया।
डीजे पर नाचने के विवाद में हुई थी हत्या
कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि गाँव में आई बारात के दौरान डीजे पर नाचने को लेकर नाबालिग किशोर और मृतक किसान के बीच विवाद हुआ था। इसी रंजिश के चलते किशोर ने खेत में रखवाली कर रहे रामसरीख राजभर पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, फावड़ा, एक जैकेट और 200 रुपये नगद बरामद किए हैं।
पुलिस टीम को मिली सफलता
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह के नेतृत्व में स्वाट टीम प्रभारी मनोज सिंह और सर्विलांस प्रभारी प्रमोद सिंह की टीम ने इस मामले का खुलासा किया।
कोतवाली के उपनिरीक्षक रामअवध, हेड कांस्टेबल नीरज शर्मा, विराट पटेल, ज्ञानेंद्र पांडे, लायक हुसैन, जगदीश मौर्य, अनिरुद्ध सिंह, अनुदेश दत्त, ऋषभ द्विवेदी, विवेक सिंह, अश्वनी गोड और जितेंद्र कुमार ने इस हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार करने में अहम भूमिका निभाई।
पुलिस के इस खुलासे के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और पुलिस की कार्रवाई की सराहना की। गाँव में हुई इस निर्मम हत्या ने इलाके में भय का माहौल बना दिया था। पुलिस ने जल्द आरोपी को पकड़कर पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया।