मऊ के घोसी कोतवाली क्षेत्र के अमिला में गुरुवार की रात बेखौफ चोरो ने आभूषण की दुकान के शटर का ताला तोड़ चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। जहां चोरो ने दुकान में रखे तिजोरी को कटर से काट दिया। चोरो ने तिजोरी में रखे सोने चांदी के आभूषण व नगदी मिलाकर लगभग पन्द्रह लाख रुपये की चोरी किया है। चोरी की घटना दुकानस्वामी को सुबह लगभग 5 बजे बगल के दुकानदार ने दिया।चोरी की सूचना पर पहुँची कोतवाली पुलिस मामले की जाँच कर रही है।भीड़ भाड़ वाली जगह पर चोरी को लेकर नगर में हड़कंप मच गया।
कोतवाली क्षेत्र के पिढऊथसिंह पुर निवासी रंजीत कुमार वर्मा पुत्र सुबाष वर्मा की अमिला नगर में सदर बाजार स्थित कटरे में न्यू खुशबू ज्वैलर्स नाम की आभूषण की दुकान है। जहाँ कटरे में आधा दर्जन अन्य दुकाने भी है। बीती रात लगभग एक बजे आधा दर्जन की संख्या में बेखौफ चोर कटरे के पीछे लगे चैनल गेट का ताला तोड़कर अंदर गैलरी में घुस गए। जहाँ दुकान के गैलरी में लगे दुकान का शटर का ताला तोड़ दिया। चोरो ने शटर एक फीट उठाकर आराम से दुकान में दाखिल हो गए एवं पुरे दुकान को खंगाल डाला। चोरो ने दुकान के अंदर रखे तिजोरी को ग्राइंडर से काट कर तिजोरी खोल दिया एवं दुकान में रखे एक अन्य आलमारी को तोड़ दिया। दुकानस्वामी रंजीत कुमार ने बताया कि चोरो ने तिजोरी में रखे 10 किलो चांदी के आभूषण 100 ग्राम सोने के आभूषण एवं 60 हजार नगदी चुरा ले गए है। चोरो ने दुकान में लगे सीसीटीवी के डीवीआर की जगह वाई फाई को साथ लेते गए।जिससे चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई है। जहाँ तीन की संख्या में चोर दुकान में चोरी करते नजर आ रहे है। दुकानस्वामी रंजीत की सूचना पर कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने चोरी को लेकर जाँच पड़ताल किया। घटनास्थल पर पहुँची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाये। सर्विलांस टीम घटनास्थल पर पहुँच दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे एवं अन्य पहलुओं की जाँच किया। पुलिस चोरो की पहचान को लेकर नगर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। दुकानस्वामी रंजीत ने कोतवाली में तहरीर दिया है।
पुलिस की गश्त के बाद भी नही रुक रही चोरियां
अमिला नगर में भीड़ भाड़ वाली जगह पर बेखौफ चोरो ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दे पुलिस को चुनौती दिया है। जबकि बीती रात पुलिस गश्त को लेकर सक्रिय रही। कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह रात्रि गश्त में लगभग दो बजे क्षेत्र में ही मौजूद थे। बावजूद बेखौफ चोर चोरी की ताबड़तोड़ घटनाओं को अंजाम दे फरार हो जा रहे है। वही बीते पन्द्रह दिनो के कोतवाली क्षेत्र में अंदर आधा दर्जन चोरियों का खुलासा अभी नही हो सका है। क्षेत्र में ताबड़तोड़ चोरियों से लोगो मे भय व दहशत बना हुआ है।