Breaking News

The News Break

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान: सठियांव चीनी मिल के लिए घोसी से विद्यार्थियों को लेकर रवाना हुई दो बस

घोसी।
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत घोसी शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं को सठियांव चीनी मिल का दौरा कराने के लिए शनिवार को एक विशेष शैक्षणिक यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा का शुभारंभ एसडीएम न्यायिक घोसी राजेश अग्रवाल और खंड शिक्षा अधिकारी घोसी धर्मेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। छात्रों के साथ दोनों बसों में शिक्षक शिक्षिकाओं का दल भी शामिल रहा।
शैक्षणिक यात्रा के शुभारम्भ के दौरान एसडीएम न्यायिक राजेश अग्रवाल ने कहाकि इस प्रकार के शैक्षणिक दौरे छात्रों के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव साबित होते हैं। यात्रा विद्यार्थियों के भविष्य के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलने में सफल होगी। उन्होंने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि सठियांव चीनी मिल का यह दौरा छात्र छात्राओं को औद्योगिक प्रक्रियाओं को समझने और तकनीकी ज्ञान अर्जित करने का अवसर प्रदान करेगा। इससे विद्यार्थियों में वैज्ञानिक समझ विकसित होने के साथ ही साथ गन्ने से किस प्रकार चीनी तैयार की जाती है इससे जुड़ी सभी प्रक्रियाओं का ज्ञान अर्जित हो सकेगा।


यात्रा में मुख्यरूप से खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार, एआरपी अरविंद कुमार आर्या, एआरपी डॉ रामशिरोमणि, राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डॉ रामविलास भारती, दयाशंकर यादव, विवेक कुमार सिंह, भूपेंद्र दीक्षित, भारतभूषण सिंह सहित बड़ी संख्या में बच्चे और शिक्षक शिक्षिकाओं ने पूरे उत्साह के साथ अपनी यात्रा की शुरुआत की।

Recent News

Scroll to Top